ऐसे सपने भूलकर भी किसी को न बताएं: रात में सपने देखना बड़ी ही स्वाभाविक सी बात लगती है | आम तौर पर रात में देखे बहुत सारे सपने हम सुबह होते ही भूल जाते है, जबकि कुछ सपने हमें पुरे याद रहते है | यहाँ तक कि कुछ सपने ऐसे भी होते है जिसे देख कर हम बुरी तरह से डर जाते है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का अलग अर्थ होता है |
क्या आप जानते है कि कुछ सपने ऐसे भी होते है जो आपके लिए बहुत शुभ संकेत लेकर आते है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपनो को किसी को भी नहीं बताना चाहिए |
यदि आप ऐसा करते है तो आपको इसका दुष्परिणाम भोगना पड़ सकता है | आइए जानते है कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में विस्तार से |
ऐसे सपने भूलकर भी किसी को न बताएं
प्रकृति से सम्बंधित सपना आने का अर्थ
यदि आपको प्रकृति से सम्बंधित कोई सपना आए जैसे नदी, फूलों का बगीचा, पहाड़ इत्यादि तो स्वप्न-शास्त्र के अनुसार समझ लीजिये, आपके जीवन में बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है | गलती से भी इस स्वप्न के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए यदि आप ऐसा करते है तो आपको शुभ फल की प्राप्ति नहीं होगी |
स्वयं या सगे-सम्बन्धी की मृत्यु के स्वप्न आने का अर्थ
हमें कभी-कभी स्वयं अपनी या किसी सगे-सम्बन्धी की मृत्यु का स्वप्न आ जाता है, जिसे देख कर हम डर जाते है और हमारे मन में बुरे-बुरे विचार आने लगते है |
परन्तु आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि ऐसा स्वप्न भी आपके लिए शुभ संकेत लेकर आता है |
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको ऐसा सपना आए तो, समझ लीजिये बहुत जल्दी आपकी परेशानियाँ दूर होने वाली है | हमें ऐसे सपनों को भी किसी को नहीं बताना चाहिए |
स्वप्न में सर्प दिखाई देने का अर्थ
कभी कभी हमें स्वप्न में सर्प दिखाई देते है | ऐसे स्वप्न हमें पूर्ण रूप से डरा देते है, किन्तु स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे स्वप्न शुभ संकेत वाले होते है |
ऐसे स्वप्न आने का अर्थ होता है कि आपको बहुत जल्द बहुत ज्यादा धन लाभ होने वाला है | ऐसे स्वप्न का लाभ प्राप्त करने के लिए इसे किसी को ना बताये |
स्वप्न में मछली दिखाई देने का अर्थ
सर्प के स्वप्न की तरह ही यदि आपको सपने में मछली नज़र आए तो भी आपको बहुत ज्यादा धन प्राप्त होने वाला है |
स्वप्न में चाँदी से भरा कलश दिखाई देने का अर्थ
सपने में यदि आपको चाँदी से भरा हुआ कलश दिखे, तो यह भी आपके लिए बहुत शुभ स्वप्न है |
स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा स्वप्न देखने का अर्थ है, आपके जीवन में जल्द ही सारे दुःख, दर्द और कष्ट दूर होने वाले है |
स्वप्न में भगवान के दर्शन होने का अर्थ
कभी आपको सपने में भगवान के दर्शन हो, तो यह भी बहुत शुभ स्वप्न माना जाता है | ऐसे स्वप्न का अर्थ होता है कि भगवान आपकी आत्मा को पवित्र मानते है और आपको भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है |
ऐसे स्वप्न का शुभ फल प्राप्त करने के लिए इसे गुप्त रखने में ही समझदारी है |
स्वप्न में माता-पिता के पानी पीलाने का अर्थ
सपने में आपको दिखे कि आपके माता-पिता आपको पानी पीला रहे है, तो यह भी शुभ संकेत है |
स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपने आने का मतलब है आप खूब तरक्की करने वाले है | यह भी किसी से साँझा न करने वाला सपना है |
स्वप्न में बार-बार दरवाजे खुलते हुए दिखने का अर्थ
स्वप्न में यदि आपको बार-बार दरवाजे खुलते हुए दिख रहे है तो, यह सीधा संकेत करते है कि आपकी किस्मत बहुत जल्द खुलने वाली है | इसके बारे में किसी को कुछ ना बताये |