सपने में मृत परीजन को देखना, क्या है उसका अर्थ?

उन्ही सपनों में से कुछ ऐसे सपने होते है जिनमें हम अपने मृत परिजनों को अलग0-अलग अवस्था में देखते है | किसी मृत व्यक्ति का सपने में बार-बार आना हमें बहुत विचलित कर देता है |

जिससे हमारे मन में यह प्रश्न उत्पन्न होने लगता है कि जो मनुष्य इस पृथ्वी को छोड़ कर जा चुका है, उसके हमारे सपनों में आने का क्या अर्थ है?

क्या किसी मृत व्यक्ति का सपने में बार-बार आना शुभ संकेत है या अशुभ ?

हिन्दू धार्मिक ग्रंथो में मनुष्य के हर एक प्रश्न का उत्तर दिया गया है और उन्ही में से एक स्वप्न शास्त्र है, जिसमें हर एक स्वप्न की व्याख्या विस्तार से दी गयी है |
तो आइए जानते है क्या कहता है स्वप्न शास्त्र, मृत परिजनों के स्वप्न आने के बारे में |

सपने में मृत परीजन को देखना

सपने में मृत परीजन को देखना



यदि आपको मृत व्यक्ति बार-बार सपने में दिख रहा है

यदि आपको मृत व्यक्ति बार-बार सपने में दिख रहा है, इसका सीधा सा अर्थ है कि उसकी अभी तक मुक्ति नहीं हुई है और उसकी आत्मा इधर-उधर भटक रही है | तब हमें उसकी आत्मा की शांति के लिए विधि-विधान से श्राद्ध और तर्पण करना चाहिए और उस मृत व्यक्ति के नाम से रामायण या श्रीमद भागवत का पाठ करवाना चाहिए |

यदि मृत व्यक्ति सपने में गुस्से में दिखाई दे

जब कोई मृत परिजन हमारे स्वप्न में हमें बहुत क्रोधित दिखाई देता है तब हम यह सोच कर बहुत चिंता करने लगते है कि शायद हमसे कोई भूल हुई, जिसके कारण हमारे परिजन हमसे रुष्ट है | किन्तु स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस स्वप्न का अर्थ है कि उसकी कोई ऐसा इच्छा है जो कि मरने से पहले वह पूर्ण नहीं कर पाया और वह चाहता है कि उस इच्छा को अब आप पूर्ण करें |

यदि आपको उस मृत व्यक्ति की किसी भी ऐसी इच्छा का ज्ञात हो तो आपको उसकी इच्छा को अवश्य पूर्ण करना चाहिए | जिससे उस मृत आत्मा को तो शांति मिलेगी ही साथ ही उनके आर्शीवाद से आपके घर में सुख शांति में वृद्धि भी होगी |

यदि किसी व्यक्ति का स्वर्गवास किसी बीमारी से हुआ हो और सपने में स्वस्थ दिखाई दे

यदि आपके किसी परिजन का स्वर्गवास किसी बीमारी से हुआ हो और वह आपके स्वप्न में बिलकुल स्वस्थ दिखाई दे रहा हो, स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे स्वप्न का अर्थ है कि मृत्यु के पश्चात उस मृत परिजन का जन्म किसी अच्छे कुल में हो गया है और वह आपको यही संकेत दे रहा है कि अब आप उनके बारे में सोच कर व्याकुल ना हो और उनकी चिंता छोड़ कर अपने जीवन में आगे बढे |

सपने में किसी जीवित व्यक्ति को मृत अवस्था में देखना

कई बार हम अपने सपने में किसी जीवित प्रियजन को मृत अवस्था में देख कर बहुत डर जाते है और तरह-तरह की बातें सोचने लगते है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के स्वप्न शुभ माने जाते है, ऐसे स्वप्न का अर्थ होता है कि जिस जीवित व्यक्ति को आपने मरा हुआ देखा है उसकी आयु में वृद्धि हुई है |

सपने में मृत व्यक्ति का आना और कुछ न बोलना

हमारे सपनों में बहुत बार मृत परिजन आते है किन्तु वह कुछ भी नहीं बोलते| स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपनों का अर्थ है कि आपके मृत परिजन आपको आगाह करने के उद्देश्य से आए है | जिसका सीधा सा अर्थ है कि हम अपने जीवन में कुछ गलत करने जा रहे है या फिर कुछ गलत करने का सोच रहे है |

यदि मृत व्यक्ति सपने में आपको आशीर्वाद दे तो

यदि आपके सपने में आपके मृत परिजन आपको आशीर्वाद तो यह बहुत शुभ स्वप्न माना जाता है | स्वप्न पुराण के अनुसार ऐसे स्वप्न का अर्थ होता है कि आपको हर कार्य में सफलता मिलने वाली है |

यदि मृत व्यक्ति सपने में कही दूर दिखाई दे

अगर आपके मृत परिजन आपको स्वप्न में कही दूर दिखाई दे जैसे आकाश या किसी और जगह, स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे स्वप्न का अर्थ है कि आपके मृत परिजन को मोक्ष प्राप्ति हुई है |

यदि मृत व्यक्ति सपने में भूखे, बिना वस्त्र या बिना चप्पल अथवा जूतों के दिखाई दे

यदि आपके मृत परिजन आपको स्वप्न में भूखे, बिना वस्त्र या बिना चप्पल अथवा जूतों के दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार उस मृत आत्मा की शांति के लिए यह सामान किसी गरीब को तुरंत दान करे |

यदि मृत व्यक्ति सपने में आपको उदास दिखे

स्वप्न में मृत परिजन यदि आपको उदास दिखे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार वे आपके द्वारा किए गए कार्यो से प्रसन्न नहीं, इसलिए आप सोच समझ कर समझदारी से अपने कार्य करे |

यदि मृत व्यक्ति सपने में खुश और संतुष्ट दिखे

आपके मृत परिजन आपको स्वप्न में खुश और संतुष्ट दिखे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह शुभ संकेत है कि आपको जल्दी ही सफलता मिलने वाली है |

यदि मृत व्यक्ति सपने में आपके आस-पास ही दिखाई दे

स्वप्न में आपके मृत परिजन आपको अपने आस-पास ही दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार उनका मोह अभी भी अपने परिवार में ही पड़ा हुआ है | उनकी आत्मा की शांति के लिए हमें उनके लिए तर्पण करना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top